हत्याकांड का सफल उद्भेदन, लड़की के हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार।
सारण (बिहार): दरियापुर थानान्तर्गत हत्याकांड का किया गया सफल उद्भेदन, एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 16 फरवरी 2025 को दरियापुर थानान्तर्गत बजहियां गांव में एक लड़की की अज्ञात अपराधी के द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने की घटना कारित की गई थी। इस घटना को तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा दिये गये निर्देशन में दरियापुर थाना कांड संख्या-84/25 दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष दल एवं दरियापुर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के कम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त एक अभियुक्त बिट्टु महतो उर्फ बिट्टु कुमार, पिता जमादार महतो, सा० शोभेपुर, थाना नयागांव, जिला-सारण को घटना में प्रयुक्त चाकू व कपड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के कम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
इस दौरान पुलिस टीम में शिखर चौधरी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), नवल किशोर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, थानाध्यक्ष, पु०नि० कामेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष दरियापुर, पु०अ०नि० रितेश कुमार मिश्रा, स०अ०नि० इन्द्रजीत कुमार एवं दरियापुर थाना व जिला आसूचना इकाई के अन्य कर्मी मौजूद थे।