सघन वाहन जांच में 55 हजार का काटा गया ऑनलाइन ई चालान!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: सड़क सुरक्षा के मद्देनजर माँझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई। मंगलवार को माँझी थाना पुलिस द्वारा लगभग दो दर्जन वाहन का कटा ऑनलाइन ई चालान। दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों में दहशत। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि माँझी पुलिस को मिली हाईटेक कैमरा से लैस वाहन कि मदद से थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़को से लगभग 55 हजार का ऑनलाइन ई चालान काटा गया। उक्त वाहन थाना क्षेत्र के सिसवन के सीमावर्ती जइछपरा से शहर के नगर थाना तक चलाया जाता है, जिसमे सीट वेल्ट, हेलमेट ,ओवर स्पीड व वाहनों पर काली फ़िल्म चपका कर चलने वालों को कैमरे में कैद कर वाहन स्वामिओ को ऑनलाइन ई चालान भेजा जा रहा है।