माँ के साथ साथ बेटी की भी हुई मौत! माँ के शव को देखते ही बेटी को आया हार्ट अटैक! मौके पर ही मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: माँ की तबियत खराब होने की खबर सुनकर पुत्री ससुराल से मायके पहुंची मायके पहुंचने के बाद जब उसने माँ के मृत शरीर को देखा तो हार्ट अटैक हुआ और देखते हीं देखते पुत्री भी चल बसी। उक्त घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव की बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षपुरा निवासी रामदास राम की पत्नी की मंगलवार के दिन अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसका इलाज कराया जाता तबतक मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना उनके दामाद कोपा गांव के सुबास राम को दी गई। उन्होंने मां की तबियत खराब होने की बात बताकर जब अपनी पत्नी रामवती देवी को साथ लेकर अपने ससुराल पहुंचे तो उनकी पत्नी अचानक मां के शव को देख अचानक गिर गई। लोग आनन-फानन में उसे उठाकर दाउदपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।