दुकान खाली करने से किया इनकार तो दबंगों ने पिलाया जहर!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: दुकान खाली करने से इनकार करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। दबंगों ने पहले मारपीट की, फिर जान से मारने के लिए जबरन जहर पिला दिया। पीड़ित विक्की कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। पीड़ित की पत्नी विश्वास रिंकू ने नगर थाना में आनंद सिंह, अजय सिंह, सावन सिंह और सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उनका घर गामी टोला में है। उनके पति विक्की कुमार की लकड़ी की दुकान हरदयाल चौक पर है। आरोपियों ने इस दुकान पर कब्जा करने की धमकी दी थी। विक्की ने दुकान खाली करने से इनकार किया तो चारों ने पहले मारपीट की। फिर जबरन जहर पिला दिया। जहर पीने के बाद विक्की किसी तरह वहां से भागे। घर पहुंचने से पहले ही सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने परिवार को सूचना दी। परिवार मौके पर पहुंचा तो विक्की बेहोश मिले। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत जहर पीने से बिगड़ी है। इलाज के बाद जब विक्की को होश आया, तब घटना की पूरी जानकारी मिली। पीड़ित परिवार ने नगर थाना में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।