महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज (सरकार जी) का हुआ भव्य स्वागत!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर धाम स्थिति साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी को अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनी आंखड़ा द्वारा महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद गुरुवार को श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज (सरकार जी) के आगमन पर छपरा सिवान मुख्य मार्ग सिसवन प्रखंड के जयी छपरा गांव के समीप ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज को महाकुंभ प्रयागराज में हुए संत समागम में श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर की उपाधि मिली। अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनी आंखड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज का जयी छपरा में ग्रामीणों द्वारा फूल माला व राम नाम का पटका पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।