टीएलएम मेला में शिक्षकों द्वारा किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में माँझी प्रखंड के सभी 25 संकुल संसाधन केंद्रों पर गुरुवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सम्बंधित कुल 216 विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए और अपने शिक्षण अधिगम सामग्री का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी के द्वारा बारी-बारी से सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर पहुंच कर शिक्षकों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस क्रम में बीईओ विभा रानी सबसे पहले आदर्श उच्च विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र कोहड़ा पहुंची। जहां स्थानीय उच्च विद्यालय समेत मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बालक, कन्या प्राथमिक विद्यालय व उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा के अलावें उत्क्रमित मध्य विद्यालय समतापार व बलेसरा, प्राथमिक विद्यालय बलोखड़ा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जगतिया व बनियापुर के शिक्षकों के द्वारा लगाए गए टीएलएम मेला का अवलोकन किया।
इस संबंध में बीईओ विभा रानी ने बताया कि टीएलएम मेला का उद्देश्य शिक्षकों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करना, विद्यार्थियों के शिक्षण सामग्री को रोचक व प्रभावशाली बनाना है। इससे शिक्षकों को शिक्षण कौशल में सुधार लाने का अवसर मिलता है।
मौके पर शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह व उदय शंकर गुड्डू, संकुल संचालक राजीव कुमार शर्मा, समन्यवक तारकेश्वर राय, प्रधानाध्यापक दीनबंधु पांडेय, तारकेश्वर साह, ओमप्रकाश प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, असरफ अली, प्रदीप सिंह, गणेश पंडित, राजकेश्वर राम, संजय सिंह, कुंदन कुमार सिंह, उत्सव सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।