विद्यालयों में नशा उन्मूलन कार्यक्रम सह क्विज कॉन्टेस्ट का हुआ आयोजन, बच्चे हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को माँझी के नरपलिया बाजार स्थित टेक्निका इंग्लिश स्कूल तथा डुमरी के रामलीला मैदान स्थित आकांक्षा पब्लिक स्कूल परिसर में नशा उन्मूलन कार्यक्रम सह क्विज कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया। इससे पहले छात्र छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें पुलिस पदाधिकारियों एवम सम्बन्धित शिक्षकों सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
उक्त कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षु आईपीएस सह माँझी के थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने छात्र छात्राओं के बीच क्विज कॉन्टेस्ट के माध्यम से उनसे सीधा संवाद किया तथा उनके सुखद भविष्य की शुभकामना करते हुए विजेता दर्जनों छात्र छात्राओं को उन्होंने पठन पाठन आदि सामग्री से पुरस्कृत किया। मौके पर प्रधानाचार्य द्वय क्रमशः फैज अहमद तथा जीतेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को फूल माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। क्विज कार्यक्रम को अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई प्रवीण कुमार तथा नमिता कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया।