सात दिवसीय शिव परिवार प्रतिष्टात्मक सह रुद्र महायज्ञ संपन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी प्रखंड के घोरहट मझवलिया स्थित नव निर्मित शिवेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय शिव परिवार प्रतिष्टात्मक सह रुद्र महायज्ञ गुरुवार को विशेष हवन-पूजन एवं भंडारा के साथ संपन्न हो गया। इस बीच यज्ञ में शामिल होने के लिए बुधवार को पूर्व मंत्री प्रो.रवीन्द्र नाथ मिश्रा पैरोल पर बाहर आए और नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव की आराधना की।
यह जानकारी उनके अनुज एवं मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा ने दी। अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 देवेंद्र दास जी महराज पूज्य सरकार जी संयोजकत्व एवं यज्ञाचार्य अनूप मिश्रा सहित अन्य विप्रजन आचार्य के सस्वर उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद हवन किया गया। महामंडलेश्वर ने बताया कि रुद्र महायज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न एवं सफल बनाने में सभी ग्रामवासियों का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
उन्होंने कहा कि गांव नगर व क्षेत्र में जहां भी इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन होते है निश्चित रूप से समाज और मानवता को एक नई ऊर्जा मिलती है जबकि हवन करने से वातावरण की शुद्धि एवं लोगों में आपसी प्रेम व समरसता की भावना जागृत होती है। हवन के बाद आयोजित भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। वहीं हवन के बाद यजमान भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि धन्य हो इस पावन धरती की जहां समस्त ग्रामीणों ने नव निर्मित मंदिर परिसर में सात दिनों तक चलने वाले रुद्र महायज्ञ में भगवान भोलेनाथ की भक्ति भावना के साथ आराधना की और मनवांछित फल की कामना की। यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद देश के विभिन्न स्थानों से आए साधु संतों का आयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा सम्मानपूर्वक विदा किया गया। मौके पर नरेंद्र मिश्रा, बिजेंद्र कुमार तिवारी, समाजसेवी नारायण तिवारी, धुरेंद्र पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।