वार्षिकोत्सव में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यकम, बच्चों ने मचाया धमाल!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: आइडियल पब्लिक स्कूल दाउदपुर का 9वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दलन सिंह हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मण पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुभारंभ में स्कूल के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र प्रसाद व प्राचार्य राजीव कुमार ने आगत अतिथि व दर्शकों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लक्ष्मण पांडेय जी ने कहा कि संसार में गुरु का स्थान हमेशा सर्वोच्च रहा है। गुरु हीं पूरे जगत व जीवन के रहस्यों से पर्दा हटाकर हमें सत्य का दर्शन कराता है। उन्होंने कहा कि गुरु के मार्गदर्शन में हीं बच्चे जीवन में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हैं, हालांकि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों में भी जागरूकता आवश्यक है।
इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। आकर्षक नृत्य-संगीत व लघु नाटक में मानसी, सपना, सृष्टि, मोनिका, अंशिता, वैष्णवी, प्रियांशु, हर्षित, रूही, चुलबुल, बुलबुल, अभय, उत्कर्ष, आर्यन, रुद्रा, मयंक, अमन, ऋतिक आदि ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन फहीम बादशाह व प्रियांशु कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक महम्मद मुस्तफा, उमा शंकर, निधि तिवारी, पुष्पा शर्मा, सुरुचि गिरी, अंकिता सिंह, रमाकांत प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद थे।