अभिभावकों को मिली विद्यालय स्तर पर चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी अंचल अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बनियापुर में प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता उदयशंकर गुड्डू की अध्यक्षता में शनिवार को पोषक क्षेत्र के अभिभावको के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसका संचालन शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक उदयशंकर गुड्डू' ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक शिक्षा के प्रति जागरूक है तो किसी भी विषम परिस्थिति में शैक्षणिक माहौल मजबूत रहेगा। जिसका नतीजा होगा कि बच्चे शैक्षणिक रूप से हर विद्या में मजबूत होंगे। विद्यालय के शिक्षको ने शिक्षा में सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के निर्णय के साथ जागरूक रहने के लिए सचेष्ट किया। वहीं इस अवसर पर अभिभावकों को विद्यालय स्तर पर चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिक्षा, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त रूप से शिक्षक रामबाबूराम एवं विरेश राय ने किया।