हरियाली संकुल स्तरीय संघ के विजनिंग मॉडल भाग प्रथम प्रशिक्षण शुभारंभ!
गांव बनेगा आदर्श एवं खुशहाल, महिलाओं के सपनों को लगेंगे पंख!
इटावा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में संकुल स्तरीय संघ के विजनिंग मॉडल भाग एक प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रशिक्षण सूरज सिंह उपायुक्त स्वत: रोजगार के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।
डॉ डीके सचान, आचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकुल स्तरीय संघ के सदस्यों को विजनिंग मॉडल के बारे में प्रशिक्षित करना और उन्हें अपने कार्यों में अधिक प्रभावी बनाना है।
डॉ नन्दकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधन में ने कहा, "विजनिंग मॉडल एक शक्तिशाली उपकरण है जो हमें अपने कार्यों में अधिक प्रभावी और कुशल बनाने में मदद कर सकता है। मुझे विश्वास है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से संकुल स्तरीय संघ के सदस्यों को अपने कार्यों में अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।" इससे गांव आदर्श एवं खुशहाल होगा। महिलाएं आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त होंगी।
डॉ मनोज कुमार अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, संकुल स्तरीय संघ के सदस्यों को विजनिंग मॉडल के मूल सिद्धांतों, उसके लाभों और उसके कार्यान्वयन के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें यह भी सिखाया गया कि कैसे वे अपने कार्यों में विजनिंग मॉडल का उपयोग करके अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर जिला रिसोर्स पर्सन संगीता पांडेय, ब्लॉक मिशन प्रबंधक कमलेश कुमार, रजनी, रीना पाल, प्रियंका पाल सहित सभी लाभार्थी महिला मौजूद रही।