प्रशासन की देखरेख में मूर्ति विसर्जन सम्पन्न! अलग अलग घटनाओं में तीन घायल, लगा राजस्व कैंप!
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन की देखरेख में मूर्ति का विसर्जन हुआ शुरू। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की गई थी। वहीं बुधवार को इन मूर्तिओं का विसर्जन शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रखें मां शारदे की प्रतिमा का प्रशासन की देखरेख में विसर्जन किया जा रहा है
सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत में बुधवार को राजस्व कैंप आयोजन कर जमीन से संबंधित कार्यों का निपटारा किया गया।वहीं आयोजित राजस्व कैंप में लगभग एक दर्जन लोगो ने भूमि स्वामी प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन किया तथा जमाबंदी को लेकर लोगो ने आवेदन दिए। आयोजित कैंप बुधवार को दिन के 2:00 बजे तक चला जिसमें राजस्व कर्मी सहित अंचल के कई कर्मी उपस्थित रहे।
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर हुई मारपीट की घटना में तीन घायल
सिसवन थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में बुधवार को जमीन के विवाद में हुई मारपीट की घटना में गायत्री देवी व दीपक साह घायल हो गए। वहीं रामपुर गांव में जमीन के विवाद को ले हुई मारपीट की घटना में सिंधु देवी घायल हो गई। तीनों घायलों का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया।