पब्लिक टीम ने पुलिस टीम को फुटबॉल में सात एक से किया पराजित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से रविवार के दिन दलन सिह उच्च विद्यालय के मैदान के पुलिस तथा पुब्लिस के बीच फुटबाल मैच खेला गया। पुलिस की तरफ से सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार तथा पब्लिक के तरफ से भीम कुशवाहा अपनी अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। दोनो टीमों के द्वारा रोमांचक मैच खेला गया। मैच में पुब्लिक की टीम ने सात एक से पुलिस की टीम को पराजित कर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मैच के अंत तक पुलिस की टीम के खिलाड़ी गोल करने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नही मिली।
विजेता टीम के कप्तान तथा उप विजेता टीम के कप्तान को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय ने ट्राफी प्रदान किया। वहीं विजेता टीम को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय ने 5000 हजार रुपये, समाजसेवी गोपाल शर्मा ने एक हजार रुपये तथा उमाशंकर ओझा ने पांच सौ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। जबकि पुलिस टीम के तरफ से गोल करने वाले खिलाड़ी तथा अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिह पहलवान ने दो दो हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया।
मैच शुरू होने से पहले सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी स्व दलन सिह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार राम, प्रवीण कुमार, आरती कुमारी, नविता कुमारी, नसीम खा, रामसागर सिह, मंजूर आलम खा, फैयाज खां सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।