एकलौते पुत्र के याद में नवनिर्मित भव्य मंदिर में हुआ प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के मधुरा गाँव में शिव मंदिर का हुआ निर्माण। फुलवरिया पंचायत के मधुरा गाँव में शिव कुमार मिश्रा के द्वारा शिव पार्वती परिवार का भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े बड़े पंडित के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि शिव पार्वती के प्राण प्रतिष्ठा से पहले गंगा जी से महिलाओं के द्वारा स्नान कर कलस में गंगा जल को भर कर मंदिर में लाया गया, जिससे शिव पार्वती परिवार को नहलाया गया। फिर आज अनाज और फलफूल से ढका गया, फिर कल स्थापित किया जाना है और उनके बाद अष्टायम किया जाएगा। फिर महादेव का पूजा शुरू हो जाएगा। इस मंदिर के निर्माणकर्ता शिव कुमार मिश्रा ने अपने एकलौते पुत्र के याद में यह मंदिर का निर्माण करवाया है।