वैदिक रीति रिवाज से 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम प्रारम्भ!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी एकमा मुख्य मार्ग पर प्रसिद्ध समाजसेवी स्व मदन सिंह द्वारा स्थापित ईंट भट्ठा (चिमनी) परिसर में रविवार को वैदिक रीति रिवाज से 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम प्रारम्भ हो गया। अष्टयाम के मद्देनजर आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है। अनुष्ठान में यजमान बने कार्यक्रम के संचालक व स्व सिंह के सुपुत्र मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अखण्ड अष्टयाम में गायक पूजन ब्यास, प्रेम पुजारी तथा संजीव कुमार अकेला आदि कलाकारों की टीमें भाग ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि अनुष्ठान की पूर्णाहुति के अवसर पर बलिया की सुप्रसिद्ध गायिका प्रीति राय की टीम आरती तथा भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के समापन के अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया है।