छात्र छात्राओं के बीच ओलंपियाड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के टरेनवॉ-माधोपुर गाँव स्थिति गुरुकुल शिक्षा निकेतन स्कूल में सातवां वार्षिक महोत्सव के दौरान रविवार को स्कूली छात्र छात्राओं के बीच में ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पार्षद ब्रजेश सिंह द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए। शिक्षा से ही एक अच्छे समाज का निर्माण होगा और शिक्षा आज के लिए बहुत ही जरूरी है। शिक्षा को लेकर बेटे और बेटियों में फर्क नहीं समझना चाहिए तथा दोनों को बराबर शिक्षा देना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलदेव तिवारी ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण को लेकर शिक्षित व्यक्ति का समाज में होना बहुत ही जरूरी है, जिसके लिए आज अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला कराकर उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाए। यह हर अभिभावक की जिमेवारी है। ओलंपियाड में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को जिला पार्षद ब्रजेश सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गुरुकुल शिक्षा निकेतन स्कूल के निदेशक अश्वनी सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसा मिले इसको लेकर लगातार गुरुकुल शिक्षा निकेतन प्रयास करता रहा है तथा यही कारण है कि सबसे अधिक क्षेत्र के बच्चे और बच्चियों को गुरुकुल शिक्षा निकेतन से अच्छी शिक्षा मिल रहा है।