270 पीस बंटी बबली के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक दुर्घटना में एक घायल!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना पुलिस ने शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार। बताते चले कि मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को धरनी छापर चेक पोस्ट से शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 270 पीस बंटी बबली शराब बरामद हुआ है। वही उसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवास जितेंद्र राम के पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा उसे पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइक दुर्घटना में युवक हुआ घायल।
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर रविवार को हुए बाइक दुर्घटना में एक युवा घायल हो गया। घायल युवक की पहचान छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव निवासी मोहन प्रसाद के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी प्राथमिक उपचार किया गया।