अपराध की योजना बना रहे 3 अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भेल्दी थानान्तर्गत अपराध की योजना बना रहे 3 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को भेल्दी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भेल्दी चौक दुर्गा मंदिर के पास 3 अपराधकर्मी अपराध करने की नियत से एकत्रित हुए हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी चौक दुर्गा मंदिर के पास पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 3 अभियुक्तों को एक देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक 08.02.25, धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. आदर्श कुमार उर्फ गोलू, पिता नरेश सिंह, साकिन- भेल्दी, थाना भेल्दी, सारण 2. प्रिंस कुमार, पिता- रविन्द्र सिंह, ग्राम लगुनी, थाना पानापुर, सारण , 3. मुकेश शर्मा, पिता- मोतीलाल शर्मा, साकिन- पहाड़पुर, थाना- बैकुंठपुर, जिला- गोपालगंज बताए जाते है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्तों का अलग अलग थानों में अपराधिक इतिहास भी रहा है।
इस दौरान टीम में 1. श्री नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, 2. पु०अ०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, 3. पु०अ०नि० ओमप्रकाश, 4. स०अ०नि० मृत्युंजय कुमार, 5. पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2 जिला आसूचना इकाई, सारण, 6. पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण, 7. सि0/1112 श्रवण कुमार के साथ एस०टी०एफ० टीम भी मौजूद थे।