आपसी मारपीट में दो महिलाएं तो सड़क दुर्घटना दो युवक घायल!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में सोमवार आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों में चैनपुर मुबारकपुर के अवध किशोर तिवारी की पत्नी इंदू देवी और नयागांव के जाकिर हुसैन की पत्नी बुन्दी खातून शामिल है। दोनों महिलाओं के इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव में सोमवार बाइक से गिरकर दो युवक घायल हो गये। घायलों में दया राम का पुत्र सोनू कुमार राम व कन्हैया राम का पुत्र बिट्टू कुमार राम शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।