मामूली विवाद में किशोर ने धारदार हथियार से दोस्त के गर्दन पर कर दिया वार!

सारण (बिहार): एक किशोर ने मामूली विवाद में अपने ही दोस्त पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मामला जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
इस संबंध में बताया जाता है कि सोनपुर थानान्तर्गत ग्राम चौसीया में शुक्रवार को दातुन तोड़ने के विवाद में 13 वर्षीय बालक सुधांशु कुमार ने अपने ही दोस्त सन्नी कुमार के गर्दन पर धारदार फसली से वार कर दिया, जिससे सन्नी कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जख्मी के इलाज हेतु पीएमसीएच पटना भेजा गया है। बताया जाता है कि आरोपी सुधांशु कुमार अभी हाल में ही नशा मुक्ति केन्द्र पटना में रहकर आया है। इस संबध में कांड दर्ज करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।