नवनिर्मित भव्य व आकर्षक शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ विशाल कलशयात्रा के साथ प्रारम्भ!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखण्ड के गोबरहीं गाँव स्थित नव स्थापित शिव शक्ति धाम परिसर में नव निर्मित भब्य व आकर्षक शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर व माता पार्वती के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु मंगलवार से परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ विशाल कलशयात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया। कलश यात्रा मन्दिर परिसर से निकलकर ताजपुर के रास्ते ड्यूमाइगढ घाट तक पहुँची जहां हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयु से जल उठाया तथा पुनः मन्दिर परिसर पहुँचे। लगभग पाँच किमी लम्बी कलशयात्रा में रथ पर विराजमान महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 देवेन्द्र दास जी महाराज तथा प्रतीकात्मक राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान आदि आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। दर्जनों हाथी घोड़े व ऊँट के अलावा सैकड़ों दोपहिया व चारपहिया और बिहार एवम झारखण्ड के प्रसिद्ध बैंड वादकों के ढोल नगाड़ों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया था। इससे पहले एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह तथा सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच चुनरी व कलश आदि वितरित किया। ग्रामीणों ने बताया कि गोबरहीं टोला गाँव निवासी एवम प्रसिद्ध समाजसेवी विजय सिंह को उनकी दिवंगत पत्नी ने स्वप्न में आकर उनसे भब्य शिव मंदिर निर्माण का आग्रह किया था। अपनी पत्नी के आग्रह पर उन्होंने गाँव में ही लगभग तीन करोड़ की लागत से भब्य शिव मंदिर का निर्माण करा दिया। श्री सिंह के अनुज अजय सिंह तथा पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह ने बताया कि नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ में प्रतिदिन शाम को प्रख्यात प्रवाचिका पँछी देवी का प्रवचन तथा प्रसिद्ध कथावाचक संजय त्रिपाठी द्वारा शिव पुराण कथा का वाचन होगा तथा रात्रि में वृंदावन से आई मंडली द्वारा रामलीला का जीवंत मंचन किया जाएगा।
दर्शकों व श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ विशाल पंडाल तथा बड़े मंच का निर्माण कराया गया है जिसमें हजारों श्रद्धालु एक साथ बैठकर आध्यात्म की कथा का श्रवण करेंगे। यज्ञ के मद्देनजर मन्दिर परिसर के आसपास मेला लगा हुआ है जिसमें झूले चरखी एवम खेल तमाशों के अलावा सौंदर्य प्रसाधन,प्रसाद,फल एवम फूल तथा जलेबी एवम चाट समोसे आदि की दर्जनों दुकानें सजा दी गई हैं। आयोजकों ने बताया कि अयोध्या धाम से पधारे आचार्य गोविन्द शास्त्री तथा पंडित संजय त्रिपाठी विधिवत अनुष्ठान पूर्ण करायेंगे। कलशयात्रा में मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ साहेब सिंह, सरपँच भरत सिंह, पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज, पूर्व मुखिया विजय सिंह, पूर्व बीडीसी बिपिन सिंह, प्रो भूपेन्द्र सिंह, जदयू नेता सुनील सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम नारायण सिंह, सुधीर सिंह, अरुण सिंह तथा अवधेश सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल थे।