बाबा गोपालेश्वर नाथ धाम मंदिर में हुआ बाबा भुत नाथ विचार मंच का गठन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय कुमार सिंह: एकमा प्रखंड क्षेत्र के बिष्णुपुरा कला गांव के बाबा गोपालेश्वर नाथ धाम मंदिर के प्रांगण में दिब्याग संत गंगा दास महाराज जी के अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो महिला एवं पुरषो ने हिस्सा लेकर सर्वसम्मति से एक विचार मंच का गठन किया। सर्व सम्मति से हुए इस मंच के गठन का नाम बाबा भुत नाथ विचार मंच रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से देव कुमार सिंह, परशुराम सिंह, सुरेन्द्र उपाध्याय, चन्द्र भूषण पांडेय, अशोक चौरसिया, तारकेश्वर ओझा, विकाश सिंह, धनन्जय सिंह, प्रभात सिंह,संदीप कुमार सिंह शामिल थे।