कार ने बिजली के पोल में मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी छोड़ भागे सवार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय कुमार सिंह: एसएच 104 अमनौर तरैया पथ के बीच हाई स्कूल अमनौर के क्रीड़ा मैदान के निकट एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर्ड कार बिजली के खंभे से जा टकराई। घटना शनिवार की देर संध्या की है, जब कार तरैया की ओर से एक शादी समारोह से लौट रही थी। बताया जाता है कि कार में आधा दर्जन युवा सवार थे, जो तेज गति में चल रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर बिजली के सीमेंटेड पोल से जा टकराई। कार के जबरदस्त ठोकर की आवाज सुन आसपास के लोग घर से निकलकर बीच-बचाव को दौड़े। वहीं लोगों ने बताया कि कार में सवार लोग आनन-फानन में निकलकर गाड़ी छोड़ दूसरे गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि खंभा टूटकर गिर पड़ा, लेकिन सवार लोगों को कोई बड़ी चोट नहीं आई। गनीमत कहें कि सड़क किनारे कोई घर वाले नहीं थे, अन्यथा यह एक बड़ी घटना हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अमनौर पुलिस पहुंच गई और गाड़ी की तहकीकात में जुट गई है। गाड़ी उजली रंग की है जिसका नम्बर BR01f j0648 है। पुलिस गाड़ी के सम्बंध में पता लगाने में जुटी हुई है।