श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के कचनार में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा। इस संबंध में बताया जाता है रविवार को सिसवन प्रखंड के कचनार गांव स्थित उर्ध्व बाहूं बाबा के मठ में सरस्वती पुजा के उपलक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महाराणा संघ द्वारा आयोजित कथा महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा स्थल पर आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश लेकर श्रद्धालु गांव का भ्रमण करते हुए भागर मठ स्थित सरयू नदी घाट पर पहुंचे।नदी तट पर आचार्य द्वारा विधिवत गंगा पूजन कराया गया। इसके उपरांत श्रद्धालु जलभरी कर पुनः इसी रास्ते यज्ञ स्थल अ पहुंचे।जहां पूजन के उपरांत कलश स्थापित किया गया।