समारोहपूर्वक मनाई गई पूर्व विधायक जगमातो देवी की 89 वीं जयंती!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखण्ड के नंदा मुड़ा गांव के रविवार को पूर्व विधायक जगमातो देवी की 89 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। उनकी स्मृति में बने मातृ मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद सैकडों लोगों ने पुष्प अर्पित कर जगमातो देवी के व्यक्तित्व व कृतित्व को स्मरण किया। मौके पर पूर्व सांसद कविता सिंह, जदयू नेता डॉ अजय सिंह, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह, संजय पांडेय, प्रमुख धर्मेंद्र साह,रूपक सिंह, बंटी गुप्ता आदि मौजूद थे।