यज्ञ के छठे दिन उमड़ी भक्तों की अपार भीड़, पैरोल पर आकर पूर्व मंत्री प्रो. मंत्री रविन्द्र नाथ मिश्र ने भी किया शिवेश्वर महादेव की पूजा!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के घोरहट मझवलिया स्थित शिवेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रहे शिव परिवार प्रतिष्ठात्मक सह श्रीरुद्र महायज्ञ के छठे दिन यज्ञ देखने व कथा सुनने हेतु भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर विश्वप्रसिद्ध कथावाचक पं. श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री जी महराज ने शिव महापुराण की कथा में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकाल,आदि ज्योतिर्लिंगों की कथाओं का दिव्य रसपान कराया।
इसी क्रम में दिगम्बर महादेव की मसान होली, बम बम बोल रहा है काशी भजन व झाँकीयों से पंडाल में बैठे हजारो भक्त आनन्द विभोर होकर झूमने लगे। सभी दर्शक भक्त श्री शास्त्री के संगीतमय शिव वचनामृत का रसपान करते हुए अपने जीवन को धन्य किये।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व वरीय कांग्रेस नेता प्रो. पं. रबीन्द्रनाथ मिश्र की उपस्थिति भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। वे पैरोल पर आकर यज्ञ में शामिल हुए। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। लोगों के आग्रह पर वे मंच से अपनी बात रखे व लोगों को शान्ति बनाये रखने की अपील की। संबोधन के दौरान लोगों का अपार समर्थन देख थोड़ा भाऊक हो गए। मगर धैर्य का परिचय देते हुए लोगों को भगवान पर भरोसा रखने की अपील करते हुए कहा कि बाबा शिवेश्वरनाथ सबको न्याय देंगे और समृद्धि प्रदान करेंगे। भव्य कथा के पंडाल में भक्तों की अपार लेकिन संयमित भीड़ थी।