माँझी में लगा स्वचालित मौसम स्टेशन, कृषकों को मिलेगी अब मौसम के मिजाज की जानकारी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के तहत माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वचालित मौसम स्टेशन चलाया जा रहा है। बुधवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही अब लोगों को प्रति दिन मौसम के मिजाज की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही बारिश की मात्रा, हवा की गति, सूर्यप्रकाश की अवधि, तापमान, जमीन का तापमान, हवा की दिशा और आर्द्रता की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी।
मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के सुधांशु रंजन ने बताया कि आटोमैटिक वेदर स्टेशन से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर मौसम विभाग से इस क्षेत्र के लिए और भी सटीक मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त होगा। इसमें आने वाले 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान व कृषि सलाह समाहित होती है। कृषि विज्ञान केन्द्र,मांझी के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. जितेंद चन्दोला ने बताया कि आटोमैटिक वेदर स्टेशन से प्रति दिन मौसम से संबंधित डाटा प्राप्त होगा। इससे अनुसंधान कार्य व कृषकों के लिए संचालित योजनाओं में काफी लाभ होगा। वेदर स्टेशन स्थापित होने तथा मौसम संबंधी जानकारी अपडेट होने से किसान अपनी खेतीबाड़ी को लेकर सतर्क रहेंगे। इस मौके पर केवीके से डॉ. विजय कुमार, रामा रंजन, रवि रंजन एवं राकेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।