प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और वृद्धा पेंशन योजना में धांधली और घूसखोरी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और वृद्धा पेंशन योजना में धांधली और घूसखोरी को लेकर हमेशा चर्चा बना रहता हैं।
माँझी प्रखण्ड के शीतलपुर और ताजपुर पंचायत बॉर्डर आरियांव के टोला और झांझड़ा का टोला पर के दर्जनों महिलाओं से बातचीत की गई। जिसमें अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के द्वारा पैसा मांगे जाने को लेकर पूछताछ भी की गई। इस दौरान महिलाओं ने किसी भी प्रकार के घुस रिश्वत मांगे जाने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और वृद्धा पेंशन योजना में नाम जोड़ने के नाम पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा पैसा का मांग नहीं किया गया है।
वहीं शीतलपुर पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने दूरभाष पर जानकारी दिया कि इस आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसा नहीं देने के लिए लोगों को हमेशा जागरूक किया जाता है।q इसी स्थिति में पंचायत इस मामले में स्वच्छ है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को शीतलपुर व ताजपुर पंचायत क्षेत्र के सभी बिंदुओं पर जांच किया गया। इस दौरान दर्जनों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।