बंद पड़े घर से चोरों ने लाखों रुपये की सामान उड़ाया!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के उत्तर टोला गांव में एक बंद पड़े घर से लाखों रुपये की सामान चुरा लिया। गृहस्वामी अनिल सिंह पूरे परिवार के साथ छपरा में रहते है।
घटना के सम्बंध में उतर टोला गांव निवासी अनिल सिंह ने बताया शुक्रवार की शाम को अपने घर आया था। सोमवार की शाम मेरी पत्नी घर पर आई। मुख्य दरवाजा खोल कर अंदर गई तो तो देखी की अंदर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है। कमरों में अंदर गई तो सभी बॉक्स तथा आलमीरा तोड़ा कर अज्ञात चोरों ने सामान चुरा लिया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गई।
गृह स्वामी ने बताया कि चोरो ने कीमती कपड़े, जेवर, टीवी के अलावा पीतल के वर्तन के अलावा चादी के भगवान को चोरी कर ली गई। इस मामले में गृहस्वामी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई. पुलिस का इस घटना में शामिल अपराधियों गिराफ्तारी चोरी गई सामानों को बरामद करने छापेमारी कर रही है।