नंदलाल सिंह कॉलेज में 9 फरवरी को नव वर्ष मिलन समारोह, सांसद सिग्रीवाल भी होंगे शामिल!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: रामबहादुर विचार मंच के तत्वाधान में नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर- दाउदपुर के परिसर में इस बार भी 9 फरवरी को नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस आशय कि जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस आयोजित मंच से समाज के हर पहलू पर विकासात्मक विषय समेत दाउदपुर को प्रखंड बनाने की मांग पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान आगंतुग लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।