अचल हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: बिशुनपुरा कला- खुटकढ़वा स्थित प्रसिद्ध बाबा गोपालेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में अचल हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। अनुष्ठान स्थल से रंग-बिरंगे परिधान में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ जुलूस में चमरहियां, नसीरा, कोहड़ा बाजार होते हुए पिलुई शिवधाम पहुंचे, जहां आचार्य रामानुज तिवारी के देखरेख में वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सरोवर से जलभरी की। उसके बाद कलश में पवित्र जल लेकर पंक्तिबद्ध होकर पुनः उसी मार्ग से अनुष्ठान स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद हनुमत की प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। कलशयात्रा के दौरान जय शिव, जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष से आसपास का वातावरण गूंजता रहा।
यज्ञाचार्य ने बताया कि 8 फरवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, जलाधिवास व अन्नाधिवास, 9 फरवरी को वस्त्राधिवास, शय्याधिवास, अरणिमंथन व फलाधिवास, 10 फरवरी को पुष्पाधिवास, मुद्राधिवास व हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा के बाद 11 फरवरी को विधिवत पूजन, हवन व विशाल भंडारे के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। वहीं यजमान व यज्ञ समिति के अध्यक्ष देवकुमार सिंह, सचिव चंद्रभूषण पांडेय व कोषाध्यक्ष रामबाबू पांडेय ने बताया कि दिव्यांग महात्मा गंगादास जी महाराज व संतोषानंद जी महाराज महायज्ञ के संरक्षक हैं, जबकि प्रवचनकर्ता के रूप में वृंदावन से आचार्य श्री सरस जी महाराज तथा अयोध्या धाम से श्री अनूप वाजपेई जी को आमंत्रित किया गया है। महायज्ञ आरंभ होने के बाद वातावरण जहां भक्तिमय बन गया है। वहीं अनुष्ठान स्थल पर विभिन्न तरह की दुकानों व झूला आदि लगने से मेला जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है। महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया है।