मठ परिसर में 72 घंटे से हो रहा अखंड हरि संकीर्तन और दो दिवसीय संत समागम संपन्न!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के नवादा गांव स्थित मठ परिसर में 72 घंटे से हो रहा अखंड हरि संकीर्तन गुरुवार को संपन्न हो गया। अखंड हरी संकीर्तन समापन के बाद से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ इस यज्ञ की पूर्णाहूति की गई। मौके पर मुन्ना शाही, सुबोध शाही, पप्पू शाही आदि उपस्थित रहे।
सिसवन प्रखंड के ब्रह्म विद्यालय एवं आश्रम शाखा कुटी सिसवन में दो दिनों तक चलने वाले संत समागम का गुरुवार को समापन हो गया। वही संत समागम में भाग लेने को लेकर आए सन्तो ने समागम में पहुंचे लोगों से सत्य कर्म पथ पर चलने को लेकर बातें कही। वही संतों द्वारा मोक्ष की प्राप्ति को लेकर सत्य कर्म करने को लेकर कहा तथा धर्म के राह पर चलने को लेकर प्रेरणा दी। आयोजित संत समागम में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भाग लिया।