अज्ञात पिकअप के धक्के से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने की जाम!
सिवान (बिहार): सिसवन स्थानीय थाना क्षेत्र के घुरघाट तथा भगवानपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर अज्ञात पिकअप के धक्के से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान भगवानपुर गांव निवासी वीरेंद्र साह के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर स्टेट हाइवे 89 को शव रखकर जाम कर दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आरोपित चालक को गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपने घर से पश्चिम सड़क के पार खेत से शौच कर वापस सड़क पार कर रहा था तभी चैनपुर कि तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपने वाहन के साथ भाग गया। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोग बच्चे को लेकर सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता रोक दिया। प्रशासन द्वारा समझाने के बाद से ग्रामीणों लगभग4 घंटे के बाद सड़क से जाम हटाया।