चार पहिया वाहन के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद, 5 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई! भेल्दी थानान्तर्गत कुल 258.75 ली0 विदेशी शराब बरामद कर 5 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, साथ ही एक चार पहिया वाहन भी किया गया जप्त।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भेल्दी थाना को मद्यनिषेध इकाई पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 4 व्यक्ति को डोरीगंज थाना के सहयोग से पकड़ा गया है, जिसके द्वारा बताया जा रहा है कि एक काला रंग का स्कॉर्पियो है, जिसपर अंग्रेजी शराब लदा हुआ है, जिसको लेकर हरियाण से भेल्दी के रास्ते मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मोलनापुर एन०एच० के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त चार पहिया वाहन को 258.75 ली0 विदेशी शराब के साथ जप्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तत्पश्चात् मद्यनिषेध इकाई पटना टीम के द्वारा पकड़ाये चारो अभियुक्त को थाना लाया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना द्वारा 05 अभियुक्तों के विरूद्ध भेल्दी थाना कांड सं0-36/25, दिनांक- 11.02.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. कृषण, पिता- जगमेन्द्र सिंह, साकिन ठरू, थाना- सदर सोनीपत, जिला सोनीपत, 2. विजय, पिता- ईश्वर, साकिन- भालौर, थाना- रोहतक, जिला रोहतक, 3. प्रवीण कुमार, पिता- धर्मबीर, साकिन- सिसाना, थाना खरखोढ़ा, जिला सोनीपत, 4. राहुल, पिता- लक्षमण सिंह, साकिन- गढ़ी, थाना- सापला, जिला रोहतक, 5. नवीन नेहरा, पिता- सुरेश नेहरा, साकिन- सुंदरपुर, थाना-सदर, जिला रोहतक, पांचों हरियाण के बताए जाते है। वहीं इनके पास से विदेशी शराब- 258.75 ली०, 2. चार पहिया वाहन-01, 3. मोबाइल-04, 4. आधार कार्ड-01, 5. ए०टी०एम० कार्ड-01, 6. ड्राइविंग लाइसेंस-01, 7. चाँदी जैसा चेन-01, 8. नगद राशि-30,000 रू० बरामद किए गए है।
उक्त टीम में भेल्दी थाना के थानाध्यक्ष संदीप कुमार के साथ पु०अ०नि० बीरचंद प्रकाश, सि0/851 प्रमोद कुमार साह एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।