ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को रौंदा, पत्नी की मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय कुमार सिंह: एकमा- सहाजीतपुर सड़क पर बुधवार को एकमा थाना क्षेत्र के भुइली नहर के समीप एक बाइक सवार दम्पति को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एकमा सहाजीतपुर सड़क पर भुइली नहर के समीप बाइक सवार फुचटी खुर्द निवासी बलराम यादव अपनी पत्नी चिन्ता देवी के साथ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी पत्नी चिन्ता देवी की मौत हो गयी। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रक को जप्त किया।