ऑटो से फ्रूटी की डिलीवरी: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना पुलिस ने सोमवार की शाम ताजपुर सिसवन मुख्य मार्ग पर एक ऑटो (पिकअप) में बने विशेष बॉक्स से 181 लीटर अंग्रेजी शराब (फ्रूटी) बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम वाहन चेकिंग तथा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ताजपुर सिसवन मुख्य मार्ग पर जइ छपरा गाँव के समीप से शराब लदी एक ऑटो (पिकअप) जब्त की गई। उन्होंने बताया कि शराब लदी ऑटो (पिकअप) सिवान की तरफ से आ रही थी तथा गड़खा में शराब की डिलीवरी दी जानी थी। पुलिस द्वारा जब्त वाहन की बारीकी से जांच की गई तो ऑटो के नीचे बने विशेष बॉक्स में छुपाकर रखी गई लगभग 181 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार तस्कर क्रमशः गड़खा के सलहा गाँव निवासी रामजीवन मांझी का पुत्र मनीष माँझी और मुड़ा गाँव निवासी शिवपरसन राम का पुत्र इंद्रजीत राम तथा गड़खा के ही इस्लामपुर गाँव निवासी स्व यदुनंदन राम का पुत्र विकास कुमार राम एवम उसी गाँव के चंदेश्वर राय के पुत्र विकास कुमार राय बताए जाते हैं। चारों तस्करों को आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। पूछताछ के क्रम में शराब तस्करों द्वारा यह बताया गया कि जब्त शराब उतर प्रदेश के देवरिया जनपद निवासी बबलू सिंह द्वारा लोड कराया गया था तथा गड़खा के चिन्तामनगंज निवासी नीरज राय के यहाँ उक्त शराब की डिलीवरी दी जानी थी। एएसपी संकेत कुमार के नेतृत्व में माँझी थाना पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प व्याप्त है।