उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया हसुलाही में शुरू हुआ प्रथम सोपान परीक्षण शिविर
स्काउट गाइड से बच्चो में होता है शारीरिक,मानसिक और नैतिक विकास:-- सुरेश सिंह
सारण (बिहार): जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया हसुलाही में किया गया है। शिविर में भाग लेने वाले स्काउट गाइड को प्राथमिक चिकित्सा, गांठ विद्या, ध्वज शिष्टाचार, ड्रिल, सफाई, व्यायाम, सीटी संकेत, खेल व ताली आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उद्घाटन समारोह में विद्यालय की प्राचार्य सुरेश सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत ही जरूरी है। स्काउटिंग शिक्षा बच्चों को स्वालंबन व अनुशासन के साथ साथ देश प्रेम की भावना का विकास करता हैं। वहीं जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमन राज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में शारीरिक,मानसिक और नैतिक विकास होता है। इस शिविर में उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया हसुलाही के अलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया हसुलाही की स्काउट और गाइड भाग ले रही है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक त्रिपुरेश तिवारी, संदीप गुप्ता, सुधा, नलिनी, विश्वजीत, विजय, अमित, राजीव रंजन, सरोज कुमारी, ज्योति, श्यायली आदि उपस्थित थे।