छपरा में 27 मार्च को पेंशन अदालत!
सारण (बिहार): समाहरणालय सभागार में आगामी 27 मार्च को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। महालेखाकार, बिहार कार्यालय से प्राप्त निदेश के आलोक में सारण जिलान्तर्गत सेवानिवृत्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सेवांत लाभ की समीक्षा एवं लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर 27 मार्च 2025 को समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा।
जिला के सभी पदाधिकारियों को 25 फरवरी तक सेवांत लाभ के सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर विहित प्रपत्र में जिला स्थापना शाखा में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।