निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सैकड़ो लोगों का हुआ जांच!
सारण (बिहार): अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक, परसा के सौजन्य से सोमवार को शुकदेव प्रसाद विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल भटगाँई के प्रांगण में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र जांच शिविर में 102 से ऊपर लोगों का नेत्र जांच कर उचित सलाह दिया गया। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बुजुर्गों को विशेष रूप से आने जाने की सुविधा प्रदान की गई। इनमें 30 मोतियाबिंद के मरीज की पहचान की गई जिनका मुफ्त ऑपरेशन दिनांक 16 जनवरी 2025 को मस्तिचक अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के प्रांगण में किया जाएगा। मरीजों को आने-जाने, रहने और भोजन सब सुविधा मुफ्त दी जाएगी। यह नेत्र जांच शिविर भटगाँई शुकदेव प्रसाद विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल के आयोजक समिति द्वारा आयोजित कराया गया था। इसमें प्रमुख रूप से विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार चौबे उर्फ गुड्डू चौबे, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, विद्यालय समिति के सदस्य कुमार संजीव रंजन उर्फ राजा सिंह, बृज किशोर सिंह, सियाराम सिंह, अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित प्रमुख सदस्य गण का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।