भोजपुर में पटना के युवक को गोली मारी, रेफर!
भोजपुर (बिहार): कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुल्हाड़ियां आरओबी के समीप रविवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार फरार हो गए। घायल 28 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अयोध्या राय का पुत्र है। बताया जाता है कि उनके शरीर में दो जगहों पर गोली लगी है। कोईलवर में प्राथमिकी उपचार के बाद पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है।