1 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर करेंगे एनपीएस का विरोध!
सारण (बिहार): सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी अंचलों के अध्यक्ष, सचिव, जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं राज्य प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक प्राथमिक विद्यालय छपरा जंक्शन, छपरा नगर में संघ के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित महासचिव सह सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह भी शामिल हुए।
उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा निर्धारित 1 फरवरी को एनपीएस के विरोध और ओपीएस के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर काम करने का आह्वान किया। सभी शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी प्रचार प्रसार कर आन्दोलन को सफल बनाने का आश्वासन दिया। अंचल से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई। सबसे ज्वलंत मुद्दों में विशिष्ट शिक्षकों के प्रान नंबर जेनरेट करने, राघवेन्द्र शर्मा से संबंधित केस से लाभान्वित होने वाले शिक्षकों को जल्द से जल्द प्रमोशन, विभिन्न तरह के बकाया भुगतान, चिकित्सा अवकाश से संबंधित मुद्दों पर विचार विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों पर पदाधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, हरि कुमार मिश्रा, उपसचिव नित्यानंद सिंह, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, अनिल कुमार सिंह, अनुज कुमार, शैलेंद्र राम, मिथिलेश यादव, उमेश यादव, संजीत सिंह, अनिल कुमार, प्रभु नारायण प्रभाकर, मुन्ना प्रसाद, विजय किशोर सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, कार्यालय सचिव कुमार राजू दास, घनश्याम चतुर्वेदी, रविंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, विजेंद्र विजय आदि उपस्थित थे। आज की बैठक में विजयेन्द्र विजय को सर्व सम्मति से संगठन सचिव के रूप में मनोनीत किया गया तथा प्रतिनिधियों के मांग पर उपाध्यक्ष संजय कुमार को अतिरिक्त प्रभार के रूप में वरीय मीडिया प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया।