बहु प्रतीक्षित स्नेही छात्रावास का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार): छपरा शहर के भगवान बाजार स्थित स्नेही समाज के सहयोग से निर्मित चिर-प्रतिक्षित स्नेही छात्रावास का विधिवत उदघाटन भारत सरकार के आवास एवं शहरी राज्य मंत्री तोखन साहु के द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस. एन. प्रसाद और मंच संचालन राजन प्रसाद ने किया।
इस दौरान मंत्री तोखन साहू ने कहा कि शिक्षा के साथ समाज में संस्कार भी बहुत आवश्यक है। हमारे बच्चे संस्कारी हो, इसके पीछे हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वहीं समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें संगठित होना चाहिए। वहीं उन्होंने युवाओं के अर्थिक विकास पर बल दिया। उन्होंने युवाओं से उन्नत कृषि, व्यापार या कोई भी पेशा करे ताकि समाज हमारे आगे बढ़े। हमें सभी को लेकर चलना चलना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रघुवर दास, विशिष्ठ अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, पूर्व राज्यपाल (उड़ीसा), पूर्व मूख्यमंत्री, झारखंड, पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटु, सासंद राज्यसभा श्रीमती धर्मशीला गुप्ता, अ.प्रा. IRS शिवनन्दन प्रसाद, डॉ. सी. एन. गुप्ता, विधायक (छपरा), प्रो. महेन्द्र प्रसाद (मुज.), राजेश्वर प्रसाद, राजेश फैशन, अशोक कुमार, विजय कुमार 'मून्नी', हरेन्द्र प्रसाद, शिक्षक बी के भारतीय, अधिवक्ता संतोष गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।