माला पहनाकर बाइक चालकों को हेलमेट पहनने की हुई अपील!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में माला पहनाकर बाइक चालकों को हेलमेट पहनने को लेकर किया जा रहा जागरूक। क्यों चलाना पड़ा यातायात प्रशासन को यह मुहिम। दरअसल कटिहार यातायात प्रशासन की ओर से लगातार हेलमेट पहनने को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है। जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चला कर बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद कई चालक बिना हेलमेट पहने ही बाइक चला रहे हैं। वैसे बाइक चालकों को हेलमेट पहनाने को लेकर यातायात प्रशासन की ओर से एक मुहिम चलाई गई। जहां यातायात प्रशासन बिना हेलमेट पहने बाइक चालक से जुर्माना नहीं, उन्हें माला पहनाकर हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक कर रहे थे। इस मुहिम के माध्यम कई बाइक चालक को यातायात प्रशासन की ओर से माला पहनाकर हेलमेट लगाने को लेकर अपील की गई।
देखिए अनोखा वीडियो