रात में मिलती थी दोस्त से, पति को हुआ शक तो गला दबा कर, कर दी हत्या!
कानपुर (उत्तर प्रदेश): यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शबाना नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी रेहान के साथ मिलकर पति आबिद को मार दिया। बताया जाता है पति के सौ जाने बाद सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती के बाद एक दोस्त को रात में बुला कर मिलती भी थी।वहीं एक दिन गला दबा कर अपने पति की दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी। महिला इतनी शातिर थी कि इस मौत को छिपाने के लिए उसने अपने पति की जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल के 8 रैपर रख दिए। ताकि यह साबित हो सके कि उसकी मौत शक्तिवर्धक दवा के ओवरडोज से हुई है और पुलिस इसे प्राकृतिक मौत मान जाए। इसी प्लान के अनुसार पुलिस के सामने शबाना ने नाटक भी किया कि दवा के ओवरडोज से उसकी मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफना दिया गया। लेकिन अगले दिन पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस को पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। शबाना ने अपने पति की मौत पर जमकर रोना-धोना किया था। इससे किसी का उसपर शक नहीं गया लेकिन रिपोर्ट आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई।
वहीं शबाना के भाई सलीम ने पुलिस को जानकारी दी कि उसे शक है कि इस मामले में उसकी बहन का हाथ भी हो सकता है। पुलिस ने इसके बाद शबाना की कॉल डिटेल्स निकाली तो पता चला कि रात में रेहान नाम के युवक से उसकी बात होती थी। इसके बाद पुलिस ने रेहान को गिरफ्तार कर लिया। जांच में मालूम हुआ कि शबाना और रेहान की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। दोनों मिलने लगे थे। रेहान शबाना के घर में आने और उसके बीच में संबंध बन गए। वहीं पटना आबिद को जब पता चला कि शबाना और रेहान रात में मिलते हैं, तो वह नाराज हो गया। एतराज जाहिर करने पर घर में लड़ाई-झगड़े होने लगे।
इसके बाद मामला और बिगड़ा और शबाना ने आबिद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। रात में रेहान अपने एक दोस्त के साथ आया और आबिद की गला दबाकर हत्या कर दी। शबाना ने इधर दवा के ओवरडोज की कहानी पुलिस को सुनाई। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है।