दहेज की बली चढ़ गई एक और बेटी, मौत के तीन दिन बाद टुकड़ों में मिला शव, मची चीख पुकार!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार आजमनगर थाना क्षेत्र के कमलपुर रेलवे फाटक के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। दरअसल कदवा बिशनपुर की चांदनी का 2 साल पहले परिवार की सहमती से आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी के रहने वाले सुबोल शर्मा से शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही सुबोल और उनके परिवार वाले दहेज की डिमांड करते हुए चांदनी को प्रताड़ित करने लगे। कई बार मारपीट भी हुई, जिसको लेकर पंचायत भी की गई। बावजूद इससे सुबोल का प्रताड़ना कम नहीं हुआ। इसी बीच 16 जनवरी को सुबोल चांदनी को लेकर अपनी बहन रूमा देवी के घर मांगतपुर लेकर चले गए, लेकिन 18 जनवरी को चांदनी के परिवार वालों को फोन आया कि चांदनी गुम हो गई है, जिसकी तलाश सभी लोग करें। जब चांदनी के परिवार वालों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आरब के सहयोग से खोजबीन शुरू की तो पता चला कि 18 जनवरी की शाम कमलपुर रेलवे ट्रैक पर पुलिस को एक अज्ञात महिला का क्षतविक्षत शव बरामद किया गया था, जिसकी शीनाख्त नहीं हो पाई थी। जब 21 जनवरी को चांदनी के परिवार वालों को जब उसकी तस्वीर दिखाई गई तो परिवार वालों ने पहचान लिया।
इस संबंध में पिता चमरू शर्मा कहते हैं कि दहेज को लेकर बेटी चांदनी के साथ मारपीट की खबर आए दिन मिलती थी। अब उनके दामाद सुबोल शर्मा और उनके रिश्तेदार वालों ने चांदनी को मौत के घाट उतार दिया। वही मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आरब कहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर इस मामले से जुड़े आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो और मृत चांदनी को इंसाफ मिले। फिलहाल सुबोल और उनके सभी रिश्तेदार गांव से फरार है। वही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।