इंदिरा आवास में लूट खसोट पर विधायक हुए आगबबूला, कहा- दलालों को करें पुलिस के हवाले!
दलालों द्वारा कमीशन के लिए मजबूर किये जाने पर उन्हें पकड़कर रस्सी से बांध दें तथा फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दें।: विधायक सत्येंद्र यादव
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखण्ड की कई पंचायतों में पँचायत प्रतिनिधियों तथा सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से कथित तौर पर इंदिरा आवास योजना में बड़े पैमाने पर लूट खसोट की शिकायतों को माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने गम्भीरता से लिया है। सोनबरसा पँचायत के नरपलिया गाँव पहुँचे विधायक ने अपनी उपस्थिति में नूर महम्मद की पत्नी लैला बेगम के आवास का जीरो टैगिंग कराया। बाद में सोनबरसा पँचायत के पूर्व मुखिया मनन यादव के दरवाजे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इंदिरा आवास योजना के सर्वे की जाँच करने वाली टीम तथा लाभुकों से उन्होंने ब्यक्तिगत रूप से मुलाकात की है।
श्री यादव ने कहा कि दलाल, पँचायत प्रतिनिधि एवम सर्वे की टीम पर हावी होकर लाभुकों से ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लाभुकों से कहा कि वे दलालों को किसी भी तरह का कमीशन नही दें तथा दलालों द्वारा कमीशन के लिए मजबूर किये जाने पर उन्हें पकड़कर रस्सी से बांध दें तथा फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दें। उन्होंने कहा कि वे गाँव गाँव घूमकर दिन रात जनता की सेवा कर रहे हैं तथा दलालों को जनता के हक की राशि लूटकर मलाई नही खाने देंगे। मौके पर पूर्व मुखिया मनन यादव, माकपा नेता रमेश प्रसाद यादव, फैजान आलम तथा अकबर अली समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।