छत पर चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या! जांच में जुटी पुलिस!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर देने के मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-केतुका लच्छी से सूचना प्राप्त हुई कि लालबाबू सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह को उनके ही घर के छत के उपर चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। सारण पुलिस के अनुसार इस घटना की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-1 के द्वारा की जा रही है।घटनास्थल पर FSL टीम एवं स्वान दस्ता के द्वारा भी जाँच की जा रही है, जांचोपरांत अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।