ग्राम कचहरी के कार्यों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): ग्राम कचहरी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विवादों का निपटारा को लेकर सरकार लगातार प्रयास करती रही है। इसमें कई प्रकार से प्रशिक्षण तथा लोक जागरूकता लाकर सुदृढ़ समाज और न्याय संगत समाज के स्थापना करना चाहती है। इसी क्रम में ग्राम कचहरी को सुचारू रूप से चलाने के लिए शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गए। सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में शनिवार को आयोजित इस प्रशिक्षण में बताया गया कि पंचायत स्थित कचहरियों में ई-ग्राम कचहरी व्यवस्था लागू की जा रही है। वहीं इस नई व्यवस्था को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों के सरपंच, न्यायमित्र एवं कचहरी सचिव को प्रशिक्षण दिया गया।