यहाँ अखण्ड अष्टयाम का होगा शानदार मुकाबला!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के धनी छपरा निवासी एवम पिछले चार चुनावों में लगातार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीत कर अपना परचम लहराने वाले बीरेन्द्र कुमार सिंह के आवासीय परिसर में अगले सप्ताह मंगलवार को भब्य अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा। अखण्ड अष्टयाम की जोरदार तैयारी की जा रही है। इस अनूठे व अनुपम अनुष्ठान में सुघर छपरा के प्रसिद्ध कीर्तन गायक वरुण कुमार त्रिवेदी उर्फ लाल बाबा द्वारा संगठित टीम का मुकाबला कौरुधौरु निवासी व गायक अमरनाथ प्रसाद की टीम से होगा। ततपश्चात बुधवार को अष्टयाम की पूर्णाहुति के अवसर पर बलिया की प्रसिद्ध कीर्तन गायिका प्रीति राय की टीम अखण्ड अष्टयाम सह कीर्तन प्रस्तुत करेंगी। समापन के मौके पर उनके आवासीय परिसर में विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है। यह जानकारी कौरुधौरु के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने दी है।