छपरा से चोरी गयी कार दानापुर से बरामद!
सारण (बिहार): मुफ्फसिल थानान्तर्गत चोरी गयी चारपहिया वाहन को किया गया बरामद। इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 7 दिसंबर 24 को कृष्णा राय, पिता- राम अयोध्या शर्मा, साकिन-साढ़ा, थाना- सारण, जिला-सारण के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इनके दुकान के सामने से अज्ञात चोरों के द्वारा इनका चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-712/24, दिनांक-07.12.24, धारा-303 (1) बी0एन0एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उक्त चारपहिया वाहन को दानापुर पटना से बरामद कर लिया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पु०नि० विशाल आनंद थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० निधि कुमार अपर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, प्र०पु०अ०नि० सुमन सौरभ मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।